Menu
blogid : 2445 postid : 601

दूर हटो ऐ! दुनिया वालो ?

पाठक नामा -
पाठक नामा -
  • 206 Posts
  • 722 Comments

220px-Titan_II_launchभारत के दूर संवेदी उपग्रह (मिसाइल) कार्यकर्म में लगे हजारों वैज्ञानिक, सहायक कर्मचारी, आधिकारियों को बधाई, जिनके अथक प्रयत्न से आज भारत का मस्तिष्क गर्व से उंचा होगया जब आज १९/४/२०१२ को ओड़िसा के तट से प्रात: ८ बजकर ७ मिनट पर अग्नि ५ का प्रेक्षपण किया गया और वह सफल भी घोषित किया है ? भले ही भारत के अंदरूनी हालात कैसे भी हो ,जैसे की भ्रष्टाचार, राजनैतिक उठा-पटक, नए नए विवादों के कारण दुनिया भर के लोगों में भारत की अच्छी छवि नहीं बनती है परन्तु हमारे वैज्ञानिकों ने साबित कर दिया है की अपने देश की रक्षा करने में हम किसी से कम नहीं है, 100px-Agni-II_missile आज भारत दुनिया के उन गिने चुने पाँच देशों में शामिल हो गया है जिनके पास अंतर्महद्विप लक्ष्य भेदी मिसाइल है जिसकी मारक क्षमता पाँच हजार किलोमीटर है जो परमाणु क्षमता से लैस है ? लेकिन हम किसी पर युद्ध थोपने नहीं जा रहे है इसमें भी हमारा शांति का ही सन्देश छुपा है !! 170px-AAD_Test_Crop इस लिए लालची चीन और पकिस्तान को अपने नापाक इरादों को स्थगित कर देना ही चाहिए अन्यथा वह दिन दूर नहीं जब इनको मुहं की खानी पड़ेगी ?

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh