Menu
blogid : 2445 postid : 617

पुनः मूषको भव!

पाठक नामा -
पाठक नामा -
  • 206 Posts
  • 722 Comments

i29_18837157अब अगर कोई यह सोंचे की पच्चीस बरस बीतने के बाद जब व्यक्ति बाप से दादा भी बन जाय, तो क्या उसके बिताये गए कष्ट दायक क्षण उसे वापस मिल सकते है क्या ? शायद नहीं आदरणीय अमिताभ जी का भी यही कहना है ? लेकिन सबसे आश्चर्यजनक तो यह बात है की एक बार फिर बोफोर्स का भूत बाहर निकालने की तैयारी हो रही है. लेकिन सात वर्षों तक टुकड़ों में पहले १३ दिन फिर ढाई वर्ष फिर साडे चार वर्ष तक लगातार सत्ता में रही भारतीय जनता पार्टी ने अपने शासन काल में कभी भी बोफोर्स के भूत को बहार निकालने की कोशिश ही नहीं की अब ढोल पीटने की तैयारी है लेकिन उसकी स्थिति ठीक वैसी ही है जैसी उस मूषक की हुई थी जो दुर्घटनावस् एक ऋषि की शरण में पहुँच गया था,sadhu एक ऋषि जो अपनी कुटिया के बहार एक वृक्ष के नीचे साधना में लीं थे Mouseतभी उनके ऊपर एक चूहा गिरा और उनके कपड़ों में छिप गया ऋषि ने ऊपर पेड़ के और देखा और पाया की यह चूहा एक चील का शिकार था जो उससे छुट गया है ऋषि ने दयावश उसे अपने पास रख लिया लेकिन १३ दिनों के बाद ऋषि ने देखा की चूहे का कष्ट और दुगना हो गया है उसके शिकार को कई जानवर उतावले थे तो ऋषि ने अपने मन्त्र कौशल से चूहे को बिल्ली बना दिया की billi 2चलो इसकी जान बच जायगी, इस प्रकार से दिन गुजरने लगे और १३ महीने बीत गए लेकिन उस बिल्ली बने चूहे का कष्ट फिर भी कम नहीं हुआ बिल्ली और कुत्ते का बैर जग जाहिर है कुछ इसी प्रकार के और कई जानवर इस जुगत में रहते थे की कब बिल्ली बहार निकले और वह उसका शिकार करे, लेकिन जब ऋषि जी ऐसा देखा तो उन्हें फिर उस चूहे पर दया आई और उन्होंने १३ महीने के बाद अपनी शक्ति से उस चूहे को बिल्ली से tigerशेर बना दिया अब क्या था शेर तो शेर होता है जो जंगल का रजा भी कहलाता है इस प्रकार से उस शेर के दिन आराम से बीतने लगे साडे चार वर्षों के बाद एक दिन अचानक शेर ने अपने स्वभाव के अनुसार उन ऋषि महोदय के ऊपर ही हमला कर दिया फिर क्या था ऋषि ने कुपित हो कर उस शेर को श्राप दिया “पुनः मूषको भव !” इतना कहते ही वह शेर फिर अपनी Mouseऔकात में आ गया अर्थात चूहा बन गया (अब यह तो उस ऋषि रूपी जनता/मतदाता पर निर्भर है कि कब उस चूहे का कायाकल्प करती है या नहीं भी करती ) लेकिन इसी कायाकल्प के लिए वे बेचारा शेर एक तांत्रिक की शरण में है कि तंत्र मन्त्र या किसी और उपाय से ही सही एक बार फिर कायाकल्प हो जाय लेकिन उलटे अपने नख और दन्त तुडवा चूका वह शेर ( उत्तर खंड में सत्ता गवां कर और पंजाब और उत्तर प्रदेश में अपनी संख्या कम करके ) किसी घायल के सामान ही है शायद अब २०१४ में ही जनता रूपी ऋषिi21_18823923indiaएक बार फिर कृपा कर दे और वह दांत और नाखून तुडवा चूका शेर फिर शेर बन जाय लेकिन शायद ऐसा होना संभव नहीं है कम से कम बिल्ली वाली हालत जरूर बन सकती है ? परन्तु ये चूहे रूपी नेतागण शायद कभी नहीं समझंगे की जनता उसी ऋषि के समान है जो पाँच वर्ष तक अव्यवस्था के भ्रम जाल, महंगाई,और भ्रष्टाचार के बियाबान जंगल में केवल चिंतन ही करती है और चुनाव के समय ही अपनी शक्ति का उपयोग कर सकती है ? एसपी सिंह, मेरठ

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh