Menu
blogid : 2445 postid : 700649

अपनी जिंदगी से कोई मलाल नहीं !!

पाठक नामा -
पाठक नामा -
  • 206 Posts
  • 722 Comments

हमारे एक पडोसी एक वकील साहेब है जो कभी कभी अपने मन की कशक को अभिव्यक्त करते रहते है यहाँ उनकी एक ताज़ी रचना का बखान कुछ इस तरह है :

शब्द उनके, होंठ आपके ऐसे में कोई बात नहीं बनती |
बात जब बनती है , जब शब्द भी आपके हों, होंठ भी आपके हों ||
कोई भी बात गले से नीचे तब तक नहीं उतरती |
जब तक अपने दिलों दिमाग से न कही हो ||

उधार की जिंदगी से, जिंदादिली की एक दिन की जिंदगी अच्छी है |
एक में गुलामी की कसक दूसरे में आजादी का परवाना है ||
मकान – दूकान, रुपया पैसा सोना चांदी अपने पास होने से कोई धनवान नहीं होता |
धनवान होने के लिए और भी बहुत कुछ ||
आप आप हैं, किसी के प्रतिनिधि या दलाल नहीं |
उनके पास ज्यादा , आपके पास कम ,
पर इसका आपको या हमको कोई मलाल नहीं ||

++राजेश भल्ला, एडवोकट, कंकर खेड़ा , मेरठ ,+++

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh