Menu
blogid : 2445 postid : 710312

नटवर लाल का सच क्या है ????

पाठक नामा -
पाठक नामा -
  • 206 Posts
  • 722 Comments

दो सौ करोड़ का नटवरलाल
अभी आज एक न्यूज चैनल पर एक दृश्य ऐसा देखा कि हम तो दंग रह गए ? दृश्य था कि भारतीय जनता पार्टी के प्रधान मंत्री पद के कथित दावेदार के साथ इतनी टाइट सुरक्षा के बाद भी एक व्यक्ति साये की तरह लगा रहता है सभी मंचों पर उसको बाकाnaयदा देखा जा सकता है ? नाम है कल्याण सिंह चम्पावत लेकिन उससे बड़ा आश्चर्य तब हुआ जब आज गुजरात की पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया है चार्ज है कि यह व्यक्ति नटवर लाल है और श्री नरेंद्र मोदी से अपनी नजदीकियां दिखा कर लोगों को ठगता है और लोगों को बहला फुसला कर नौकरी लगाने के बहाने लोगो से दस – दस लाख रूपये ठगता था जिसका आंकड़ा अब तक दो सौ करोड़ तक पहुँच गया है ? छापे के दौरान उसके सस्ंथान से डेढ़ करोड रुपया नगद बरामद भी हुआ था ? लेकिन सवाल यह है कि जो व्यक्ति एक इतने दबंग और तीन तीन सुरक्षा घेरे में रहता हो उस नेता के साथ साये की तरह रहता था यह क्योंकर सम्भव हुआ किन्तु अभेद सुरक्षा के बाद भी गुजरात सरकार यह कैसे कह सकती है कि न तो वह पार्टी का सदस्य है और न ही कोई पदाधिकारी तो फिर इतने महत्त्व पूर्ण नेता के इर्द गिर्द उसकी उपस्थिति क्या कहती है ? कहीं ऐसा तो नहीं कि नरेंद्र मोदी के नाम से पैसा एकत्र करने के बाद उसके मन में विकृति आ गई हो और सारा पैसा हजम करना चाहता हो या फिर अकूत धन जो आज नरेंद्र मोदी की रैलियों में खर्च किया जा रहा हो यह व्यकि उसक फण्ड एजेंट हो ? सच्चाई क्या है इसका पता तो नटवर लाल को होगा या फिर रैलियां आयोजित करने वाले एजेंटों को मालूम होगा लेकिन न्याय का तकाजा है कि सच जानने का अधिकार देश कि जनता को भी है – ख़ास कर उस व्यक्ति के विषय में जो देश का प्रधान मंत्री बनने की दौड़ में हो ? वैसे भी आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के भूतपूर्व मुख्य-मंत्री यह आरोप लगा ही चुके है कि नरेंद्र भाई मोदी की रैली में जो करोडो रुपया खर्च हो रहा है उसका स्रोत कला धन ही ? लेकिन सारा मीडिया संसार एक दम से खामोश है कहीं कोई हलचल नहीं है / जब कि नरेंद्र भाई मोदी दिन के चौबीस घंटे टी वी पर छाये रहते है ? इस इस लिए जनता को सच जानने का अधिकार तो है ही ?

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh